News

मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव, दरोगा ने पिस्टल लहराकर भीड़ को खदेड़ा

Share News

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान बवाल हो गया। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एक बार पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। अफरातफरी मच गई, तभी दरोगा ने पिस्टल निकाल कर भीड़ को खदेड़ा। सूचना मिलते ही SSP भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अफरातफरी के बीच दरोगा ने पिस्टल निकाल ली। फिर फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस वोट नहीं डालने दे रही। लोगों को आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी अरशद राणा ने कहा- यहां पर बहुत दिक्कत हो रही है। हमारे लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया जा रहा है। प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस लोगों को रोक रही है।

कई स्थान पर हंगामा और बवाल की घटनाएं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बुधवार को मतदान शुरू होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में कई जगह हंगामा और बवाल की घटनाएं सामने आई। गांव सीकरी में एक वर्ग के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया। वहीं काकरोली गांव में लोगों ने वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस समझाने पहुंची तो पथराव करने लगे। पुलिस और फोर्स ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा।

SSP अभिषेक सिंह ने बताया- ककरौली में दो पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। गांव खेड़ी फिरोजाबाद में भी लोगों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *