महाकुंभ ट्रैफिक को लेकर CM योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश
लखनऊ. प्रयागराज महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रमुख स्नान के खत्म होने के बाद भी किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. खासकर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कहीं भी जाम लगा तो इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज से सटे जिलों में ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सड़कों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम ना लगे. हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें. जहां जाम होगा वहां के अधिकारियों के जवाबदेही तय होगी.
महाकुंभ जाने वाले रास्ते ट्रैफिक फ्री
हालांकि, महाकुंभ जाने वाले रास्ते ट्रैफिक से मुक्त हो गए हैं. माघी पूर्णिमा से पहले लगे जाम से निजात मिल गई है. प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जहां कहीं भी जाम की स्थिति बन रही है उसे तत्कार खुलवाया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार ने 2250 अतिरिक्त बसों का भी संचालन शुरू करवाया है, ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके.
गौरतलब है कि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व से पहले ही श्रद्धालुओं का जान सैलाब प्रयागराज की तरफ उमड़ पड़ा था, जिसकी वजह से 100 किमी से अधिक लंबा जाम लग गया था. नौबत यह थी कि प्रयागराज से सटे जिलों में होल्डिंग एरिया बनाकर ट्रैफिक को रोकना पड़ा था. कमोबेश यही हालत अयोध्या और वाराणसी जाने वाले मार्गों पर भी देखने को मिला. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली थी. इतना ही नहीं ADG स्तर के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की चेतावनी भी दे डाली थी. अब एक बार फिर जब प्रयागराज से कल्पवासियों की घर वापसी हो रही है और श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है ऐसे में मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक को लेकर किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.