google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

 माघ मेला में उमड़ा आस्था का ऐसा सैलाब, सुबह-सुबह लगाई लाखों ने डुबकी

महाकुंभ के बाद आयोजित पहला माघ मेला समाज में एक गहरा सांस्कृतिक बदलाव का संकेत दे रहा है. संगम की रेती पर उमड़े भक्तों का रेला सरकार और आयोजकों के अनुमानों से कहीं अधिक था. यह भीड़ केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में हो रहे परिवर्तन का भी परिचायक है. आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है. संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

प्रशासन के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 36 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे. 7 डिग्री तापमान में सुबह 4 बजे से ही लोग जय गंगा मैया और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ स्नान कर रहे हैं. संगम पर इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं है. स्नान के बाद श्रद्धालु लेटे हनुमान जी के दर्शन भी कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अक्षयवट के दर्शन फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा, नावों का भी संचालन बंद कर दिया गया है. माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी एटीएस समेत करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं. एआई, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मेले में 9 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे. 800 हेक्टेयर में बसे मेले को सात सेक्टरों में बांटा गया है. करीब 8 किमी में अस्थायी घाट बनाए गए हैं. अयोध्या, काशी और मथुरा में भी मकर संक्रांति पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है.




नगर निगम ने 24×7 सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की है. साथ ही प्रकाश, शौचालय व चेंजिंग रूम के भी इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में कुल 960 मेला कर्मी और 528 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं. सफाई व्यवस्था को तीन पालियों में बांटा गया है, जिससे दिन-रात निरंतर स्वच्छता बनी रहे. इसके अलावा 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी. कांटे वाले बाबा के बाद एक मौनी महाराज 1.5 किलोमीटर लेटकर स्नान करने पहुंचे. उन्होंने कहा- जिस प्रकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, उसी तरह मथुरा और काशी में भी मंदिर निर्माण होना चाहिए. मौनी महाराज ने कहा कि इसी कामना के साथ वे लेटकर स्नान करने संगम पहुंचे हैं.
माघ मेले में यमुना के काली घाट पर राेज शाम को वाटर लेजर शो हो रहा है. त्रिवेणी की महिमा के साथ महाकुंभ, समुद्र मंथन की कहानी को लेजर शो के जरिए दिखाया जा रहा है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *