CM आवास के सामने सुसाइड का मामला: परिवार ने की बिजली बिल माफ करने की मांग
बुलंदशहर में बिजली चोरी के मुकदमे से परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खाकर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। गांव ततारपुर निवासी अजय ने शुक्रवार को यह कदम उठाया था।
अजय ने आरोप लगाया था कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2014 में उनके खिलाफ बिजली चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज किया था। एसडीएम सदर दिनेश चंद्र की जांच में पाया गया कि आटा चक्की का कनेक्शन बंद होने के बाद भी बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों से बात की। तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत के साथ पीड़ित परिवार लखनऊ गए और देर रात शव लेकर गांव लौटे।
मृतक की पत्नी अनीता ने एसडीएम से बिजली चोरी के मुकदमे और 2.16 लाख रुपये के जुर्माने को समाप्त करने की मांग की है। एसडीएम ने कहा कि परिवार की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। शासन के निर्देश और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।