सुल्तानपुर : आजाद समाज सेवा समिति के 19 पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
सुल्तानपुर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा मंगलवार को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं संस्था के 19 पदाधिकारियों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।
विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन
बस स्टेशन स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की आजादी के महानायकों की जयंती व पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा रचनात्मक कार्य कर लोगों में एक तरफ जहां राष्ट्र प्रेम की भावना जगाई जाती है।
वहीं दूसरी तरफ जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे मरीजों को रक्तदान महादान कर उनका जीवन बचाने का भरसक प्रयास किया जाता है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इस बात का एहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संस्था के 19 पदाधिकारीयों द्वारा रक्तदान महादान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरके मिश्रा ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर आरपी सिंह सर्जन ने किया। रक्तदानियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले 19 पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से आलोक निषाद, शराफत खान, मयंक पांडे, पवन शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित तिवारी, अदनान खान, शैलेश वर्मा, विनोद रावत, अरविंद यादव, मकसूद अंसारी, गिरीश तिवारी उर्फ बबलू ,आशीष मिश्रा, हंसराज यादव, अमित शर्मा, सौरभ सिंह, रवि कुमार, दानिश खान ने रक्तदान महादान कर देश की आजादी में अपने प्राण न्योछाव करने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।