Crime News

सुल्तानपुर : 3 गौ-तस्कर गिरफ्तार: आरोपियों में एक बीडीसी 

Share News

सुल्तानपुर की बल्दीराय पुलिस ने तीन गौकशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी शामिल है। पुलिस टीम ने इन्हें आदमपुर स्थित परवेज आलम की बाग के पास से गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पारा बाजार चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि कुछ युवक एक गाय को पकड़कर गौकशी के लिए आदमपुर की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों को देखकर युवक गाय को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने लगे।

हथियार भी बरामद हुए काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। इनकी पहचान कल्लू पुत्र फुलमान अली, बीडीसी मो. तुफैल उर्फ छोटू पुत्र सरफराज अहमद, बदरे आलम पुत्र मो. कलीम निवासी इसौली को गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो इनके पास से गौकशी के हथियार और गौवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने दो साथी मौके से भागे हैं, जिनकी पहचान मशरूर पुत्र फारुक और मंजूर पुत्र मकसूद निवासी इसौली के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरामद गौवंश को श्याम बहादुर पुत्र बाबू लाल निवासी नरसिंहपुर मजरे डीह को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *