सुल्तानपुर : दो जगह डायवर्जन पर भिड़ीं 6 कारें, वाराणसी फोरलेन पर हादसा
लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के अभियाकला डायवर्जन और महानपुर बोर्ड से 6 कारें टकराकर शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। कारों पर जौनपुर और वाराणसी के कई लोग सवार थे। कार का एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
सुल्तानपुर-वाराणसी फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास के अभियाकला डायवर्जन स्थल पर वाराणसी से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने जा रही दो कारें मिट्टी में घुसकर डायवर्जन बोर्ड से टकरा गईं। चालक ने खराब कार को इंडीकेटर जलाकर डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ा कर दिया और ठीक करके आगे की ओर रवाना हुए।
कार सवार रामाश्रय, जयकीर्ति, श्री देव सहित 6 लोग रोडवेज बस से लखनऊ एयरपोर्ट को चले गए। वहीं, कोहरे के चलते जौनपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार दो कारें कोहरे के चलते अभियाकला डायवर्जन स्थल पर अनियंत्रित होकर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गईं।
दोनों कारों पर सवार जौनपुर के शहर निवासी मुन्ना पांडेय, आशीष, वैभव, हर्षित सहित 6 लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। दोनों कारों में से एक के एयरबैग खुल जाने से कार मे बैठे लोग बड़ी घटना से बच गए। उधर रात को लखनऊ की ओर से आ रही दो गाड़ियां महानपुर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गईं। इन पर सवार चालक सहित चार लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है।
अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों के लिए हनुमानगंज बाईपास से अभियाकला डायवर्जन होकर मार्ग यात्रियों के लिए बना है। यहां अभियाकला डायवर्जन पर हो रहे हादसे अव्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। कोतवाली देहात के अभियाकला में फोरलेन पर आरओबी बनने के चलते हनुमानगंज बाईपास बन रहा है। यहां से रूट डायवर्जन कर वाहनों को पुराने हाईवे से गुजारा जाता है। दो दिनों से आधी रात से ही घने कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन काफी धीमा रहा। डायवर्जन पर कई वाहन टकराने से बचते रहे। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। थाने पर सूचना या कोई तहरीर नहीं दी गई है।