सुलतानपुर : खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, दवाइयों से भरा ट्रक पलटा
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई हैं। पहली दुर्घटना किमी 77 पर हुई, जहां गाजियाबाद से आरा जा रहे जूते-चप्पल से लदे ट्रक के चालक नाहिद हुसैन ने नींद आने के कारण वाहन रोड पर खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे अमरूद से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अमरूद से भरा ट्रक पलट गया और सामान सड़क पर बिखर गया। पहला ट्रक मिडिल डिवाइडर से टकराकर तिरछा हो गया। हादसे में चालक नाहिद हुसैन घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती कराया गया। उनके साथी मोहम्मद कैफ को कोई चोट नहीं आई। दूसरे ट्रक के चालक दीपक और उनके साथी धीरज भी सुरक्षित हैं। दूसरी दुर्घटना बुधवार शाम को सेमरी टोल के पास हुई, जहां गुजरात से गुवाहाटी जा रही दवाइयों से लदी ट्रक टर्निंग प्वाइंट पर अधिक गति के कारण सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कटीले तारों से बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक मानपाल और खलासी मुकेश को बाहर निकाला गया।
दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। यूपीडा सुरक्षाधिकारी प्रेम पाल सिंह के नेतृत्व में क्रेन की मदद से ट्रक को निकालने का काम जारी है। दोनों दुर्घटनाओं के बाद प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।