News

सुल्तानपुर : बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास

Share News

सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। बिजली विभाग की टीम शनिवार को उससे बकाया वसूलने पहुंची थी, जिस पर पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता किया और फिर चाकू लाकर हमले का असफल प्रयास किया।

शनिवार को कादीपुर उपकेंद्र के जेई सुमित कुमार मंडल अपनी टीम के साथ सूरापुर क्षेत्र में बकायदारों से वसूली के लिए निकली थी। इस बीच बाजार में वसूली करते हुए टीम जब सिनेट्री दुकानदार सतीश (35) पुत्र बाके लाल के पास पहुंची और बकाया जमा करने को कहा तो वो बिजली विभाग की टीम से उलझ गया। पहले तो उसने जेई से अभद्रता किया, फिर जब बात बढ़ी तो दौड़कर दुकान के अंदर गया और एक चाकू लेकर आया। उसने चाकू निकालकर हमले का असफल प्रयास किया।

हालांकि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कही जाकर जेई की जान बची। इसी दौरान जेई ने पुलिस को फोन किया। जिस पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई है। वही जेई सुमित कुमार मंडल ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर कोतवाली में दी है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जेई सुमित कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी सतीश का लगभग 80 हजार रूपए का बिजली का बिल बकाया था। उससे बिल जमा करने को कहा गया तो वो अभद्रता पर उतर आया। उन्होंने ये भी बताया कि जब से कनेक्शन लिया गया है तब से आजतक एक बार ही जमा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *