सुल्तानपुर : दर्जनभर पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, कांग्रेस नेता ने दायर कराया था परिवाद
सुल्तानपुर में नगर कोतवाल समेत दर्जनभर पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस नेता तेज बहादुर पाठक ने प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस ज्यादती को लेकर एसीजेएम मुक्ता त्यागी की अदालत में परिवाद दायर किया है। आरोप है कि कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए और खुद वर्दी फाड़कर झूठा मामला बनाया।
अब आइए जानते हैं पूरा मामला… घटना 13 नवंबर की है। जब दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिले में डीएपी-खाद की किल्लत के कारण किसानों को हो रही परेशानी के चलते जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान नगर कोतवाल नारदमुनि और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया। आरोप है कि कोतवाल ने खुद अपनी वर्दी फाड़कर प्रदर्शनकारी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता का कुर्ता भी फट गया था। घटना के बाद कोतवाल के वर्दी फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने तब कहा था कि मामले की जांच की जाएगी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची। तेज बहादुर पाठक ने नगर कोतवाल नारदमुनि, एसआई शिवानन्द, बस अड्डा चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र समेत 12 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया है।
अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तारीख तय की है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है। उनका कहना है कि वे न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।