सुल्तानपुर : नगर कोतवाली में अधिवक्ता को सिपाही ने पीटा:धरने पर बैठे वकील
सुलतानपुर में क्लाइंट की पैरवी करने गए अधिवक्ता को नगर कोतवाली में मंगलवार को सिपाही ने पीट दिया। साथी की पिटाई के बाद अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। बार एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी भी नगर कोतवाली पहुंचे। अधिवक्ता सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को सस्पेंड करते हुए वकीलों को शांत कराया।
क्लाइंट की पैरवी करने नगर कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता हिमांशु कुमार को खाकी के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। आरोप है कि कांस्टेबल शुभम यादव से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद सिपाही ने अधिवक्ता को पीटा दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।
धरना प्रदर्शन करने की सूचना पर आनन फानन में क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा मौके पर पहुंचे। शहर के सभी चौकी इंचार्ज को मौके पर बुला लिया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कोतवाली में जमा होने लगे। इसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र नगर कोतवाली पहुंचे। आरोपी सिपाही शुभम यादव के सस्पेंड होने की बात कहते हुए अधिवक्ताओं को धरने से उठाया। इसके बाद अधिवक्ता वहां से रवाना हुए। लंबे समय तक नगर कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल देखा गया।