सुलतानपुर : राजकीय सम्मान से CRPF सिपाही का हुआ अंतिम संस्कार
सुलतानपुर में CRPF जवान धर्मवीर वर्मा का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तीन दिन पूर्व ड्यूटी के समय उन्हें अटैक आया था, साथी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। एक बेटा और एक बेटी पिता के निधन से रो-रोकर निढाल हैं। बेटे ने पिता को मुखग्नि दी।
जिले के हलियापुर थाना अंतर्गत पिपरी गांव निवासी धर्मवीर वर्मा (57) मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ सेंटर में सिपाही के पद पर तैनात थे। शनिवार को सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में वह ड्यूटी कर रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। सीआरपीएफ के साथी जवान उन्हें गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान धर्मवीर की मौत हो गई। रविवार सुबह उनके पैतृक गांव पिपरी में धर्मवीर की मौत की जानकारी दी गई। तब उनके पैतृक गांव पिपरी में परिवार में कोहराम मच गया।
धर्मवीर के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। नीमच में पोस्टमॉर्टम के बाद आज उनका शव गांव पहुंचा। जहां सीआरपीएफ अमेठी के अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पिपरी गांव निवासी धर्मवीर पर परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा था। परिवार में उनकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्र शिववीर (19) व पुत्री पार्वती (12) है। बड़ी पुत्री लवली का विवाह हो चुका है। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज गांव के पास गोमती नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया। विश्व के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल मध्य सेक्टर लखनऊ के जवान तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र अमेठी के राजेंद्र प्रसाद पांडे के दिशा निर्देश पर सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार, निरीक्षक राजकुमार शर्मा सहित समूह केंद्र के जवानों की टीम ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, अमरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।