सुल्तानपुर : बेटी ने रचा इतिहास: कॉमर्स में टॉपर शिफा फातिमा को मिले दो गोल्ड मेडल
सुल्तानपुर के खैराबाद की रहने वाली शिफा फातिमा ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिफा को सम्मानित किया। उन्हें दो स्वर्ण पदक मिले। पहला पदक फैकल्टी में टॉप करने के लिए और दूसरा स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।
शिफा की इस उपलब्धि से पूरा खैराबाद मोहल्ला गौरवान्वित है। वह तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं। उनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। उनकी मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं। मां ने बेटी की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की। शिफा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और मां को दिया है।