सुल्तानपुर : पिता ने बेटी पर किया गड़ासे से हमला,सिर में आई गंभीर चोट
सुल्तानपुर में पिता ने बेटी पर गड़ासे से हमला कर दिया। पिता के हमले से बेटी का सिर फट गया। उसे ग्रामीण आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया है। घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे कन्हई मजरे डोभियारा की है।
हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे कन्हई मजरे डोभियारा निवासी दुर्गा प्रसाद की पुत्री कोमल यादव (22) जिसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद उसे पति ने छोड़ दिया तो वह अपने मायके पूरे कन्हई मजरे डोभियारा वापस लौट आई थी। सूत्रों की मानेa पिता उसकी दूसरे स्थान पर शादी करना चाह रहा था] लेकिन बेटी राजी नहीं थी। इसको लेकर पिता-पुत्री में अक्सर विवाद होता।
सोमवार को पिता दुर्गा प्रसाद और बेटी में विवाद हुआ, जिसको लेकर पिता इतना गुस्से में आ गया कि उसने अपनी पुत्री कोमल यादव पर गड़ासे से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पास में ही दुर्गा पूजा पंडाल पर आरती हो रही थी, जब लोगों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे और घायल कोमल को इलाज के लिए नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पिठला कुमारगंज अयोध्या लेकर गए।
यहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी मामला संज्ञान में है, अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।