सुलतानपुर : सरकारी स्कूल की नई किताबें कबाड़ी की दुकान में मिलीं
सुलतानपुर के लंभुआ विकासखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार को सर्वोदय नगर स्थित एक कबाड़ की दुकान से प्राथमिक विद्यालय की हजारों नई किताबें बरामद की गईं। ये किताबें स्कूली बच्चों को वितरित की जानी थीं।
मामले की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने एक स्थानीय शिक्षक को जांच के लिए भेजा। शिक्षक ने सर्वोदय चौराहे के पास स्थित कबाड़ की दुकान से 11 बोरी में भरी नई किताबें बरामद कीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये सभी किताबें लंभुआ केंद्र से संबंधित हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी होने का फायदा उठाकर किसी शिक्षक या कर्मचारी की मिलीभगत से ये किताबें कबाड़ी को बेची गई थीं। खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर किताबें बेचने वाले युवक को उसके ई-रिक्शा समेत खंड शिक्षा कार्यालय लाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना सरकारी शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही को दर्शाती है, जिसकी जांच और कार्रवाई आवश्यक है।