सुल्तानपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किए 20 गोवंश, चालक और तस्कर मौके से फरार
सुल्तानपुर पुलिस ने अमेठी से आजमगढ़ जा रहे एक ट्रक से 20 गोवंशों को बरामद किया है। धम्मौर पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी 62 टी 6420 नंबर का एक ट्रक गोवंशों को लेकर अमेठी से आजमगढ़ की ओर जा रहा है।
एसओ ज्ञानचंद्र शुक्ल और एसआई जमील खान की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। धम्मौर के पास पुलिस की घेराबंदी देख चालक और तस्कर महेसरगंज के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
बरामद किए गए 22 गोवंशों में से एक की मौत हो गई। मृत गोवंश को गड्ढा खोदकर दफनाया गया। बचे हुए गोवंशों को बंधुआ कला स्थित बाबा सहजराम आश्रम की गौशाला में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रखवाया गया है। एसओ ने बताया कि काफी समय से गोवंशों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर चालक और मालिक की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ गोकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जौनपुर नंबर की इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।