सुल्तानपुर : प्राइवेट स्कूल की बस में लगी आग
सुल्तानपुर में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल की एक बस में धुआं उठने से ह्ड़कंप मच गया। बस पर लगभग 27 बच्चे सवार थे, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। बड़ा सवाल ये है कि विसर्जन को लेकर डीएम द्वारा अवकाश घोषित करने के आदेश के बाद स्कूल खुला किसके निर्देश पर था। इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है।
बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग की घटना गुरुवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर मौहरिया के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अलीगंज के एसबीएस पब्लिक स्कूल ऊंचगांव के 27 बच्चों को स्कूली बस कुमारगंज की ओर ले जा रही थी। अभी बस मौहरिया गांव के पास पहुंची थी कि एकाएक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। स्थानीय लोगों की निगाह पड़ी तो उन्होंने बस चालक को तेज आवाज देकर इससे अवगत कराया। इस सूचना पर तत्काल बस ड्राइवर ने बस रोका, और सभी बच्चो को सुरक्षित बस से उतारा गया। इस बीच स्कूली बच्चे चीखने चिल्लाने लगी जिस पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी है। थानाध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया अभी विसर्जन यात्रा हूं, सूचना मिली है जांच कराया जा रहा है।