google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सुल्तानपुर : हनुमंत हॉस्पिटल में महिला की मौत, पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत

सुल्तानपुर के जेल रोड स्थित हनुमंत मैटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर में एक महिला मरीज की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। महाराजगंज बाजार की रहने वाली शिवकुमारी देवी को उनके बेटे अमरीश अग्रहरि ने मंगलवार को भर्ती कराया था।

डॉ. मोहम्मद रजा ने शाम 6:30 बजे पित्त की थैली का ऑपरेशन किया। मरीज के बेटे के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद मां को बुखार आया। नर्स ने दवा देने की बजाय सिर्फ पट्टी रखने की बात कही। रात में तबीयत बिगड़ने पर कोई डॉक्टर नहीं आया। केवल युवा नर्सें ही मौजूद थीं।

अगले दिन नर्स ने मरीज को टहलाया, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई। नर्स सिर्फ बीपी चेक करती रही। परिजनों के डॉक्टर को बुलाने के आग्रह पर डॉ. डीबी सिंह ने मरीज को गोमती हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि कुछ डॉक्टरों ने उन्हें कमरे में बुलाकर IMA की सदस्यता का हवाला दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही, जबकि सुबह मरीज का बीपी नॉर्मल था।

डॉ. डीबी सिंह का कहना है कि पित्त की थैली के स्टोन का ऑपरेशन सफल रहा था। सुबह के राउंड में मरीज की स्थिति ठीक थी। थोड़ा चलने के बाद सांस फूलने लगी और हार्ट अटैक से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *