News

राहुल गांधी से मिले सुल्तानपुर के मोची रामचेत, भेंट कीं अपने हाथों से बनी चप्पलें

Share News
4 / 100

सुल्तानपुर के मोची रामचेत और उनके परिवार ने सोमवार शाम नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। राहुल ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एक मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचेत को देखते ही राहुल ने उन्हें गले से लगाया, सोनिया और प्रियंका गांधी ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रामचेत ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आर्शिवाद लिया। अपने पोते से भी सोनिया गांधी से परिचय कराया।

मुलाकात के दौरान रामचेत ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को अपने हाथों से बनाई चप्पलें भी भेंट कीं। रामचेत ने राहुल गांधी को बताया कि उनके द्वारा दी गई सिलाई मशीन से अब वे चप्पलें बना रहे हैं। अब उनके पास दो दुकानें हो गई हैं। इस पर राहुल गांधी ने खुशी जताई।

राहुल गांधी ने मोची समुदाय के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि उनमें बहुत ज्ञान है, लेकिन समाज में उस ज्ञान को पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है।

राहुल ने मशीन के उपयोग, उच्च गुणवत्ता के जूते बनाने की प्रक्रिया और बिक्री के तरीकों के बारे में भी चर्चा की। यह मुलाकात मोची समुदाय के उत्थान और पारंपरिक कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के प्रयास का एक उदाहरण बन गई।

इसके बाद प्रियंका ने कहा सबसे ज्यादा महंगे जो जूते होते हैं वो हाथ से बने होते हैं। राहुल ने कहा आपका जो हुनर है उसमें थोड़ी पॉलिश लगानी होगी। तो ये मैं आपके साथ करूंगा। ठीक है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *