google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए किया गया सर्वे

वाराणसी: राजातालाब (), यहाँ रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राजातालाब समपार 13 का निरीक्षण किया। इसके बनने से क्रासिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगी। राजातालाब चौराहा से जक्खिनी, जमुआं बाज़ार को जाने वाली सड़क पर रानी बाज़ार- असवारी पर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से क्रासिंग के दोनों तरफ घंटों जाम से लोग परेशान होते हैं। मालूम हो कि यह सड़क जक्खिनी के आगे खैरा से मिर्जापुर को जोड़ती है। जबकि दूसरी तरफ जमुआ बाजार से कछवा मिर्जापुर को जोड़ती है। लोग गंगा नदी पार करके बरैनी से मिर्जापुर तक को इसी रास्ते से जाते हैं। हर रोज यहां क्रॉसिंग पर कई दर्जन ट्रेनें गुजरती है। क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से राष्ट्रीय राजमार्ग राजातालाब से असवारी तक लोगों का जाम लगा रहता है।

एक अन्य क्रॉसिंग भिखारीपुर राजातालाब गांव में भी जाम लग जाता है। जाम में फंसने के कारण राहगीरों का कई घंटे का समय बर्बाद हो जाता है। इससे निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार पत्र लिख कर रेलवे लाइन पर पुल बनाए जाने की माँग की थी। रेलवे ने बाज़ार और घनी आबादी का हवाला देकर यहाँ आरओबी बनाने से इंकार कर दिया था। राजातालाब के राजकुमार गुप्ता ने रेलवे और सेतु निर्माण निगम को यहाँ आरओबी बनाने के लिए दोबारा माँग रखी थी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *