सर्वेयर आई डी कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
गढ़ाकोटा (राधेलाल साहू), जिला सागर के गढ़ाकोटा नगर में नटराज आडोटोरियम में राजस्व विभाग अनुविभाग रहली द्वारा आयोजित सर्वेयर आई डी कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पं. श्री गोपाल भार्गव जी के साथ सम्मिलित हुआ। आज पं. श्री गोपाल भार्गव ने किसान बंधुओं की सुविधा एवं ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजस्व विभाग में नियुक्त समस्त सर्वेयरों को आईडी कार्ड (पहचान पत्र) वितरण करते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महोदय रहली कुलदीप पाराशर, तहसीलदार महोदय रहली राजेश दुबे, तहसीलदार महोदय गढ़ाकोटा महेश दुबे, नायब तहसीलदार अनिल अहिरवार नगर मण्डल अध्यक्ष श्री हरिनारायण पटेल जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. संजय दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बसंत यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, पूर्व न. पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी एवं पत्रकार बंधुओं के साथ-साथ तहसील स्तर के समस्त पटवारी, सर्वेयर एवं कोटवार बंधु उपस्थित रहे।