स्वदेशी संकल्प रथयात्रा ने गढ़ाकोटा में जगाई आत्मनिर्भर भारत की अलख
गढ़ाकोटा। देश में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प रथयात्रा का आयोजन किया गया।
यह रथयात्रा 20 दिसंबर 2025, शनिवार को गढ़ाकोटा नगर में निकाली गई। रैली में “भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान” का संदेश देते हुए लोगों को देशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। रथयात्रा बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पचारा रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुँची, जहाँ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर में एलईडी टीवी के माध्यम से स्वदेशी विषयक वीडियो प्रदर्शित कर बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी शामिल हुए और स्वदेशी के समर्थन में नारे लगाए।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल भार्गव जी, मनोज तिवारी जी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गढ़ाकोटा सुरेंद्र जैन, मालथौन जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल (लकी), गढ़ाकोटा तहसील अध्यक्ष विजय विभूषण वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी अनिमेष शाह, जिला महामंत्री एवं सह यात्रा प्रभारी संजय अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष निकेश गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष सुरेश होलानी, प्रदेश महामंत्री अजित समैया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी, प्रांत संयोजक कपिल मालिया, जिला संयोजक सौरभ राधेलिया, पेट्रोल पंप संचालक श्री राम साहू (राष्ट्रीय प्रमुख मीडिया प्रभारी) सहित अनेक पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं आयोजकों ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक भारतीय उत्पादों का उपयोग करें, जिससे स्थानीय व्यापार सशक्त होगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर भगवा झंडी दिखाकर रथयात्रा को दमोह के लिए रवाना किया गया।

