खुर्जा में स्वर्ण समाज का यूजीसी के विरोध में प्रदर्शन
बुलंदशहर के खुर्जा में गुरुवार को स्वर्ण समाज के लोगों ने यूजीसी के विरोध में प्रदर्शन किया। वे जिलाधिकारी (डीएम) को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा।
यह विरोध प्रदर्शन यूजीसी के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश के बीच हुआ। खुर्जा में स्वर्ण समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इससे पहले, खुर्जा नगर क्षेत्र के भृगु सदन में स्वर्ण समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान रॉबिन राणा ने आरोप लगाया कि सरकार स्वर्ण समाज को हाशिए पर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज हर स्तर पर इस फैसले का विरोध करेगा।
बैठक के बाद, सर्व समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए बुलंदशहर स्थित डीएम कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।


