Sports

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, भारत 0.0 ओवर के बाद 0/0

Share News

दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें भिड़ रही हैं. यह मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा था लेकिन टॉस तय समय पर हुआ है. इस समय मौसम साफ है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि मैच पूरे 20 ओवर का होगा. रोहित शर्मा इस विश्व कप में अभी तक कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. दूसरी ओर एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार आईसीसी फाइनल में पहुंची है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. अफ्रीकी टीम के कप्‍तान एडेन मार्करम ने भी कहा कि वो पहले बैटिंग करना चाहते थे. हालांकि देखना होगा कि भारत टॉस का फायदा उठा पाता है या नहीं.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 14 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 6 मैचों में भिड़ी हैं जहां भारत को 4 में जीत मिली है वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 2 जीत है. बारबाडोस में शनिवार को 46 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के बीच में बारिश खलल डाल सकती है.

भारतीय टीम पिछले 5 टी20 में से 4 जीते हैं जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है वहीं साउथ अफ्रीका ने पिछले 5 में से पांचों मैच अपने नाम किया है.

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की संभावित XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानेसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इस वक्‍त स्‍टेडियम में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. एक एक कर भारत और फिर साउथ अफ्रीका का राष्‍ट्रगान स्‍टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में गाया गया. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई अन्‍य खिलाड़ी कुछ भावुक नजर आए.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इस वक्‍त स्‍टेडियम में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. एक एक कर भारत और फिर साउथ अफ्रीका का राष्‍ट्रगान स्‍टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में गाया गया. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई अन्‍य खिलाड़ी कुछ भावुक नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *