शिक्षक अभ्यर्थियों को घसीटा : केशव मौर्य के आवास पर प्रदर्शन…पुलिस ने बरसाई लाठियां
लखनऊ में शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सरकारी आवास का घेराव किया। पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की तो अभ्यर्थियों से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी सड़क पर लेट गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, तो पुलिस ने घसीटकर हटाया। उन्हें जबरन गाड़ी में भरकर इको गार्डन भेजा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने अभ्यर्थियों पर लाठी भी चलाई।
केशव मौर्य ने प्रदर्शनकारियों को जल्द नई सूची जारी होने का आश्वासन दिया है। अभ्यर्थी रीता शेखर ने कहा- केशव मौर्य से मैंने मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है। हमें उनके आश्वासन पर भरोसा नहीं है। इस तरह के वादे 4 साल में कई बार किए गए, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला।
मामला 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से जुड़ा हुआ है। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का आदेश लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार नई सूची जल्द जारी की जाए।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल विजय यादव ने कहा- अधिकारियों के रवैये से मामला फिर फंस सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि हाईकोर्ट के निर्णय को 15 दिन होने को हैं। लेकिन अभी तक आदेश का पालन नहीं किया गया। खुद मुख्यमंत्री भी इसे लेकर निर्देश जारी कर चुके हैं। अब जब मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा तो एक बार फिर से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
अभ्यर्थी विनोद ने कहा- सरकार ने आदेश के पालन की बात कही थी। लेकिन अब तक नहीं किया। हम लोग सीएम आवास घेरने आए थे। सीएम नहीं थे तो डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंच गए। वहां से पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाकर ईको गॉर्डन पहुंचा दिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 16 अगस्त को 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था- बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी होगी।
कोर्ट ने कहा था कि नई चयन सूची में 1981 के नियम के तहत आरक्षण अधिनियम 1994 के मुताबिक आरक्षण नीति का पालन किया जाए। अगर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की मेरिट सामान्य श्रेणी के बराबर आए तो वह सामान्य श्रेणी में माना जाएगा। इन निर्देशों के तहत ऊपरी क्रम में आरक्षण दिया जाएगा।