मैनपुरी में टीचर बोली-स्कूल MD ने प्राइवेट पार्ट टच किया
मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी की टीचर ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गुरुग्राम की रहने वाली पीड़िता ने गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में स्कूल के एमडी और पीए के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया, एमडी और उसके पीए ने मुझे केबिन में बुलाकर कहा- आज तुम्हें मुझे खुश करना पड़ेगा। उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया। मेरे प्राइवेट पार्ट को टच किया। मैं चिल्लाते हुए धक्का देकर वहां से भागी।
शिवाजी नगर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, मामले की जांच के लिए एफआईआर मैनपुरी की दन्नाहार थाना पुलिस को भेजी है। आगे की कार्रवाई मैनपुरी पुलिस करेगी। वहीं, मैनपुरी के एसपी सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया FIR अभी नहीं मिली है। मुझे जब कॉपी मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अब जानिए पूरा मामला…
पीड़ित टीचर हरियाणा के गुरुग्राम जिले की रहने वाली है। बताया, उसने 19 जनवरी 2025 को स्कूल में 32,500 रुपए सैलरी पर नौकरी शुरू की थी। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का दाखिला भी इसी स्कूल में कराया था। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें और उनकी दोनों बेटियों को लड़कों के छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरा दिया।
स्कूल के एमडी लव मोहन ने उन्हें होम साइंस के बजाय FMM विषय (Financial Markets Management) पढ़ाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने मना किया तो मुझे परेशान करने लगे।
स्कूल के एमडी ने महिला को खुश करने का दिया ऑफर 12 जुलाई, 2025 को एमडी लव मोहन ने मुझे फिर से अपने केबिन में बुलाया। बोला- आज तुम्हें मुझे खुश करना पड़ेगा। मैंने पूछा कैसे, तो मेरी तरफ आए और कंधे पे हाथ रखा दिया। मैं घबरा गई। मैंने उनका हाथ अपने कंधे से हटाया। चिल्लाकर बोला कि यह मेरे साथ क्या कर रहे हो, मुझे जाने दो, मैं ऐसा कोई काम नहीं कर सकती।
केबिन में बंद करके मेरे साथ की गंदी हरकतें आरोप है कि लव मोहन ने दबोच लिया और बैड टच किया। मैंने उनको पीछे नहीं कर पाई, क्योंकि वह मुझे जोर से पकड़े हुए थे। मैं किसी तरह उनको धक्का देकर कमरे से बाहर निकल आई। हॉस्टल में जाकर रोने लगी।
एमडी लव मोहन ने मुझे धमकी दी कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो हम तुझे और तेरी बच्ची को यहां से निकाल देंगे। इसके बाद इसके बाद मैंने लव मोहन के पिता राम मोहन से शिकायत करने की बात कही तो मुझे बताया गया कि वह स्कूल में नहीं हैं।
एमडी के साथ-साथ स्कूल के पीए ने किया गंदा काम पीड़िता के अनुसार, मैंने एमडी लव मोहन के पीए शिवम को बताया तो उसने कहा– वह बहुत बड़े आदमी हैं। यह आपको और आपकी बच्ची को स्कूल से निकाल कर झूठे केस में फंसा देंगे।
शिवम मुझे लगभग 6:30 बजे अपने केबिन में ले गया और गंदी हरकत करने लगा। शिवम ने धमकी दी कि मैंने जैसा कहा है, वैसा करना पड़ेगा, नहीं तो तुम्हारी कंपलेन कर दूंगा।