प्रतिभा उभारने में सहायक बने शिक्षक : निदेशक
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,बरियातु में वार्षिकोत्सव
राँची : (सद्दाम हुसैन), सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बालिका बरियातू में वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार थे. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उसे प्रेरित करने में शिक्षक की भूमिका अहम है. उन्होंने विद्यालय के ई-मैगजीन के विमोचन किया. विद्यालय में पहली बार वार्षिकोत्सव की उन्होंने सराहना की. कार्यक्रम की विशिस्ट अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी दीप्ती कुमारी थी. इस मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की ओर से जीवंत मॉडल भी पेश की गयी. मौके पर
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
मंच संचालन डॉ शाहनवाज़ कुरैशी एवं डॉ श्वेता सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील पांडेय ने किया. मारग्रेट एक्का और अनुश्री कुमारी को बेस्ट टीचर का आवर्ड दिया गया.
आयोजन में पूर्व प्राचार्य अवनींद्र सिंह, अन्य स्कूलों के प्राचार्य तथा अभिभावक उपस्थित थे.