Hindi News LIVE

महुआ सीट से लड़ेंगे Tej Pratap Yadav निर्दलीय चुनाव

पटना: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. आपको बता दें कि तमाम कयासों को किनारे करते हुए तेज प्रताप ने अब साफ कर दिया है कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह निर्दलिय चुनाव लड़ेंगे.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने टीम तेजप्रताप बनाया है जो उनसे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है. इसके जरिये वह सोशल मीडिया से लोगों से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, “रोज की मेरी एक्टिविटी है, जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाया है.“ उन्होंने कहा कि टीम तेजप्रताप यादव की तरफ से लोगों को चुनाव लड़वाया जायेगा. उनकी टीम चुनाव लड़ने वाले युवाओं को सपोर्ट करेगी. इस बीच तेज प्रताप यादव ने टोपी रंग भी बदल दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार चाचा सीएम नहीं बन पाएंगे.

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने महुआ को अपनी कर्मभूमि बताया. उन्होंने कहा कि यहीं से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की, पहली बार विधायक बने, और इतनी कम उम्र में स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका भी मिला. उन्होंने महुआ में किए गए अपने कार्यों का भी बखान किया, जिनमें सड़क निर्माण, मेडिकल कॉलेज का जिक्र और मां राबड़ी देवी द्वारा MLC फंड से एंबुलेंस देना शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि अब महुआ में डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा और इसे जिला बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

तेज प्रताप ने दावा किया कि महुआ की जनता उन्हें वापस बुला रही है और वहां के लोग उनसे कह रहे हैं कि अगर RJD के टिकट पर कोई दूसरा प्रत्याशी आया, तो उसे हराकर वापस भेज देंगे. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, “मैं पार्टी से लड़ूं या निर्दलीय, मेरी जीत पक्की है.”

राज्य की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल को आखिरी बताया. हालांकि, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने सीधा ‘हां’ में जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि छोटे भाई को उनका आशीर्वाद है, लेकिन “उनके साथ वाले जयचंद लोग सीएम बनने देगा तब ना.” तेजस्वी के लिए वोट मांगने और निर्दलीय जीतने के बाद उन्हें समर्थन देने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने साफ-साफ कुछ भी कहने से परहेज किया.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *