google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

मालेश्वर धाम से चौमू तक निकाली गई दस वी भव्य कावड़ यात्रा

चौमू (संदीप कुमावत), सोमवार सुबह बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ के तत्वधान में दसवीं कावड़ यात्रा निकाली गई इस कावड़ यात्रा के लगभग 2100 से ज्यादा कावड़िया शामिल हुए सोमवार सुबह तकरीबन प्रात,4 बजे भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं महाआरती की गई महाआरती में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा एवं नगर परिषद सभापति विष्णु सैनी भी शामिल हुए साथ ही अमरनाथ कावड़िया संघ के मुख्य संरक्षक महेश शास्त्री के सानिध्य में आरती एवं पूजा अर्चना की गई

महाआरती करने के बाद कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में भाग लिया साथ ही बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ की महिला समिति की अध्यक्ष सीमा पालावत के सानिध्य में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कावड़ यात्रा में हाथी घोड़े उट और अघोरी जीवंत और अन्य प्रकार की मनमोहक झांकियां भी देखने को मिली कावड़ यात्रा का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगो द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया कावड़ यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई चौमू स्तिथ धनजी की गली में जागेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर सभी कावडियो द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया ।

सुरक्षा की दृष्टि से समोद से महारकला ग्राम में समोद थाना प्रभारी धर्म सिंह के नेतृत्व में समोद थाना क्षेत्र सीमा क्षेत्र में कावड़ यात्रा की सुरक्षा की व्यवस्था की गई साथ ही चौमू शहर में एसीपी अशोक चौहान एवं चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में कावड़ यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग की गई शहर के जगह जगह पुलिस जाप्ता लगाया गया

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *