इमरान खान की बहनों की गवाही, 3-4 हफ्ते से भाई को देखने तक नहीं दिया
पाकिस्तान की राजनीति में इस वक्त अलग ही भूचाल आया हुआ है. यहां के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार और दूसरे मामलों में जेल काट रहे हैं. इसी बीच उनकी मौत की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कई सोशल मीडिया अकाउंट से दावा किया जा रहा है कि उनकी हत्या जेल के अंदर ही कर दी गई है. अब उनकी बहनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें भाई से मिलने नहीं दे रही है.
न्यूज 18 संवाददाता मनोज गुप्ता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान इमरान खान की बहन ने बताया कि पुलिस ने उन पर अत्याचार किया. वे जब इमरान खान से मिलने के अदियाला जेल पहुंचीं, तो वहां मौजूद महिला पुलिस ने उन्हें और उनकी बड़ी बहन से बदसलूकी की. उन्हें बाल पकड़कर घसीटा गया और मारा गया. अलीमा का कहना है कि कोई भी इमरान खान से मिल नहीं सकता और ये बहुत ही अजीब और चौंकाने वाले हालात हैं, जिनसे उन्हें गुजरना पड़ रहा है.

