भारत विकास परिषद के 5वें पदस्थापना समारोह का आयोजन हुआ
हजारीबाग (दीपक कुमार). भारत विकास परिषद, रामगढ़ शाखा के 5वें पदस्थापना समारोह में शामिल होकर अत्यंत गर्व और आत्मीयता की अनुभूति हुई।
रोटरी क्लब भवन, थाना चौक में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती की वंदना, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री हरीश चौधरी जी से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनमोल सिंह जी ने पदभार ग्रहण किया, साथ ही श्री मनमोहन सिंह लांबा जी ने सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली। मैं नई कमेटी को शुभकामनाएं देता हूँ और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करता हूँ।
कार्यक्रम में आगामी चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह (23 नवंबर, 2025) का पोस्टर भी विमोचित किया गया, जो समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
मैं स्वयं वर्षों से भारत विकास परिषद, हजारीबाग शाखा से जुड़ा हूँ और इस बात पर गर्व है कि यह संस्था संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण जैसे मूल्यों के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए कार्य कर रही है।
मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जब भी आवश्यकता हो—एक भाई, एक सहयोगी, और एक जनप्रतिनिधि के रूप में तन-मन-धन से संस्था के साथ खड़ा रहूँगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायक श्री रोशन लाल चौधरी जी, परिषद के पदाधिकारीगण एवं कई सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे