google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

1वर्ष से फरार गोतस्कर गिरफ्तार किया

तिजारा , थाना पर गौतस्करी के प्रकरण संख्या 333/2024 धारा 5,8 आरबीए एक्ट पुलिश थाना तिजारा में वांछित मुलजिम साजिद पुत्र अजमेरी जाति मेव उम्र 27 साल निवासी थौंस थाना जैरोली जिला खैरथल तिजारा राज. जो पिछले 1 साल से फरार चल रहा था दिनांक 01.05.2025 को जेरिय मुखबीर खास सुचना मिली की प्रकरण में वांछित मुलजिम साजिद कही जाने की फिराक में शंकर गढ आश्रम तिजारा के सामने खडा आदि सुचना पर थानाधिकारी महेन्द्र यादव उप नि. द्वारा टीम गठित कर हैड कानि जगपाल नं. 170 के नेतृत्व में रवाना किया गया । हैड कानि ने मय हमराही जाप्ता की मदद से मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया । बाद अनुसंधान जैसी भिजवाया गया ।

  • गिरफ्तारशूदा मुलजिम का विवरण :-
    साजिद पुत्र अजमेरी जाति मेव उम्र 27 साल निवासी थौंस थाना जैरोली जिला खैरथल तिजारा राज.
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *