google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

‘आपके यहां खाना बड़ा अच्छा है’, मोदी-पुतिन की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस, दुनिया को बड़ा मैसेज

Putin In India: भारत-रूस के रिश्तों और सहयोग के 25 साल पूरे होने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे हैं और उनका ये दौरा काफी अहम है. जिस तरह से मोदी-पुतिन की जोड़ी कल से ही आत्मीयता के भाव में दिखाई दे रही है, वो देखकर ऐसा लग रहा है कि पश्चिम की तमाम कोशिशों के बाद भी पारंपरिक साझेदार के तौर पर दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल के भारत-रूस के संंबंधों को हम आगे ले जाएंगे. हम अपने व्यापारिक संबंधों को और आगे बढ़ाएंगे और हमने मिलकर 2030 तक का ट्रेड प्लान तैयार कर लिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर भारत-रूस के बीच बात हुई है और भारत इस मामले मे किसी एक देश नहीं बल्कि शांति का पक्षधर रहा है. ऐसे में भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच शांति होगी. इसी तरह आतंकवाद के मामले पर दोनों देश एक-दूसरे का साथ देंगे क्योंकि ये मानवता के लिए सीधा खतरा है. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के भारत आने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि ये यात्रा दोनों देशों को एक साथ ग्लोबल चैलेंज का सामना करने की शक्ति देगी.

क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों को नए आयाम तक ले जाने की बात कही. उन्होंने कई अहम क्षेत्रों पर व्यापक बात की और कई प्रमुख घोषणाएं कीं. पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा और सुरक्षा को लेकर भारत-रूस संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं और आगे भी मजबूत बने रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में संस्कृति का गहरा संबंध रहा है. अब भारत में रूस के दो नए काउंसलेट खुलने से लोगों के बीच संपर्क और आदान-प्रदान और बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने टूरिज्म की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि रूसी नागरिकों के लिए 30 दिनों का फ्री वीजा जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे टूरिज्म, शिक्षा और कारोबार संपर्कों को नई गति मिलेगी. ये वीजा ग्रुप के लिए भी मिलेगा. पीएम ने कहा कि मैनपावर मोबिलिटी एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच कार्यबल सहयोग और मजबूत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-रूस संबंधों, वैश्विक मुद्दों, ऊर्जा सहयोग और आने वाले दशक की दिशा पर कई अहम बातें कही. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- ‘मेरे मित्र पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सभी भारतीयों का धन्यवाद. आपके घर का भोजन बहुत अच्छा था.’ पुतिन ने कहा कि बातचीत में सुरक्षा, व्यापार, संस्कृति और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा कि समझौते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई गति देंगे और भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य हासिल करेंगे. पुतिन ने आगे बताया कि भारत और रूस यूरोपीय-यूरेशियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं और दोनों देश नेशनल करेंसी के जरिए व्यापार बढ़ा रहे हैं.

putin in india, putin in india 2025, putin in india news, putin in india live, putin in india visit, putin in india welcome, putin visit in india, putin lands in india, vladimir putin in india, putin in india visit live, putin arrives in india, putin visit in india live, putin india, putin arrives in india live, russia president putin in india, putin india visit hindi, vladimir putin arrives in india, putin’s grand welcome in india, putin interview india media, putin india visit, putin coming india

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *