google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

फिर शुरू हुआ ओवरलोडिग का खेल….प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद दिन रात मौरंग की ओवरलोडिग से राजस्व को नुकसान

फतेहपुर (मनीष) असोथर फतेहपुर प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी मौरंग की ओवरलोडिग खुलेआम की जा रही है। ट्रकों की बाडी के ऊपर तक मौरंग भरे ट्रक बिना रोक टोक के खुलेआम कस्बे से गुजरते हुए हाइवे पर नजर आते हैं। जिन पर अभी तक कोई अंकुश नहीं हो पा रहा है।असोथर क्षेत्र के रमशोलेपुर में संचालित मौरंग की खदान से ही मौरंग की ओवरलोडिग का खेल शुरू हो जाता है। सूत्रों की माने तो हजार या पंद्रह सौ रुपये अधिक देने पर खदानों से ही मौरंग ट्रकों में मनमाने तरीके से भर दी जाती है। क्षमता से अधिक मौरंग लोड किए ट्रक बिना किसी रोक टोक के बड़े ही आराम से निकल जाते हैं।मौरंग की ओवरलोडिंग रोकने के लिए खदानों के समीप ही धर्म कांटा लगवाए गए थे जिसमें खदान पर मौरंग लोड करने के लिए आने वाले ट्रकों की तौल हो सके और ट्रक क्षमता के अनुसार ही मौरंग ले जा सकें। यह धर्मकांटे भी शोपीस बनकर रह गए। खदान से मौरंग भरने के बाद ट्रकों की तौल जरूर होती है। लेकिन उनको रसीद मानक के अनुसार ही दी जाती है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *