google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अपनी ही शादी में चिप्स लेकर भागा दूल्हा, नाश्ता लूटने में एक-दूसरे पर गिरे लोग

हमीरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नाश्ते को लेकर लूट मच गई। लोग चिप्स के पैकेट लूटकर भागने लगे। यहां तक कि दूल्हा भी चिप्स पैकेट लेकर भागता दिखा। नाश्ते के काउंटर पर इतनी भीड़ लग गई कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

राठ कस्बे में मंगलवार को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था। इस दौरान मैनेजमेंट के लोग व्यवस्था नहीं संभाल पाए। शादी में पहुंचे लोग आलूबड़े-चिप्स के काउंटर पर एक साथ पहुंच गए। विवाह सम्मेलन में कुल 383 जोड़ों की शादी कराई गई। इसका आयोजन ब्रह्मानंद विद्यालय के खेल प्रांगण में किया गया था।

राठ में 383 जोड़ों की शादी के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इसमें 380 जोड़ों ने वरमाला डालकर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया। वहीं, तीन मुस्लिम जोड़ों ने भी निकाह कर एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना।

शादी के बाद अधिकारी तो मौके से निकल गए। फिर जैसे ही नाश्ता बंटना शुरू हुआ। लोग आलूबड़ा और चिप्स के पैकेट लूटकर भागने लगे। घटना के वीडियो में एक दूल्हा भी चिप्स का पैकेट लूटते दिखा। नाश्ते की मची लूट के बाद लोगों ने मौके पर ही इसे खाना शुरू कर दिया। कई महिलाओं के हाथ में एक से ज्यादा आलूबड़े दिखे। वे इसे घर ले जा रही थीं। वहीं, चिप्स के पैकेट लूट रहे लोग एक दूसरे पर गिरने लगे।

आलूबड़े और चिप्स को लेकर मची लूट के बीच एक मासूम बच्चे का हाथ गर्म चाय में गिर गया, जिससे वह झुलस गया। भगदड़ के समय किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी नहीं दिखी। समारोह के बीच लोगों ने काउंटर पर रखा पूरा नाश्ता लूट लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *