The Kerala Story 2: Goes Beyond Teaser Out: दिखा झूठ और धोखे का जाल
दिल्ली. बॉलीवुड में ‘द केरल स्टोरी’ की बड़ी सफलता के बाद अब इसका सिक्वल ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर सामने आया है, जिसने दर्शकों में नई बहस और उत्साह दोनों ही पैदा कर दिया है. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसके मोशन पोस्टर और टीजर से साफ संकेत मिलता है कि कहानी पहले से कहीं ज्यादा गहराई, इमोशंस और तीखे कंटेंट के साथ आएगी.
2 मिनट 6 सेकेंड के टीजर की शुरुआती संवाद ‘हमारी बेटियां प्यार नहीं करतीं, वे जाल में फंसती हैं’ और बाद में ‘अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे’ के नारा फिल्म के मुख्य विषय को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. डर, गुस्से और सच्चाई से भरे हर फ्रेम के साथ द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का टीज़र पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर संकेत देता है.
इस बार फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो तीन महिलाओं की दर्दनाक लेकिन प्रतिरोध की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेंगे. टीजर से यह स्पष्ट हुआ कि कहानी सिर्फ दर्द को दिखाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ऐसे बदलाव को भी उजागर करेगी जहां महिलाएं अपने अधिकारों और पहचान के लिए आवाज उठाती हैं.
टीजर में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण के एक सोचे-समझे एजेंडे का खुलासा होता है. जो भरोसे, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू होता है, वह जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की डरावनी कहानी बन जाता है. टीजर साफ दिखाता है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है, पहचान छीनी जाती है और आस्था को जंग का मैदान बना दिया जाता है. माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण और बेचैन करने वाला है, जहां हर विज़ुअल डर और दबे हुए गुस्से से भरा हुआ नजर आता है.
मेकर्स का दावा है कि यह सिक्वल पहले भाग से भी गहरा, संवेदनशील और चिंताजनक संदेश देगा. एक ऐसी कहानी जो समाज के छुपे हुए पहलुओं पर सवाल उठाती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है.

