Latest

प्रयागराज में संगम के सबसे नजदीक रेलवे स्‍टेशन को किया गया बंद, वो भी 12 दिनों तक

Share News
2 / 100

प्रयागराज : अगर आप भी महाकंभ मेला जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि प्रयागराज संगम रेलवे स्‍टेशन को  बंद रखा जाएगा. बाकायदा प्रयागराज प्रशासन की तरफ से रेलवे को इसकी रिक्‍वेस्‍ट की गई थी, जिसे रेल प्रशासन की ओर से मान लिया गया. आइये जानते हैं डिटेल में…

दरअसल, प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रहेगा. महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से एक संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के पास स्थित है.

उधर, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को 238 ट्रेनें चलाई गईं और 10.96 लाख से अधिक यात्रियों ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा की. उन्होंने बताया कि रेलवे ने शनिवार को 339 ट्रेनें चलाई थीं जिससे 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की

दरअसल, महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा और रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अभी तक 52.96 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है.इस बीच, रविवार को महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेला में यातायात और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की.

सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा ना करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें. योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को अनवरत जारी रखने की भी अपील की.

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *