त्योहार खत्म पर नहीं थम रहा सोने में उछाल, आज भी दिखी बड़ी तेजी, चांदी 800 रुपये महंगी हुई
दिल्ली. सोने को सबसे ज्यादा सहारा देने वाले दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों का सीजन अब समाप्त हो चुका है, लेकिन तेजी है कि थमने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में तेज उछाल दिखा और आज कीमत 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चली गई. चांदी में भी आज बंपर तेजी दिखी और यह 95 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने शुक्रवार को बताया कि शादी-विवाह के सीजन में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी 800 रुपये उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बृहस्पतिवार को यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.