थमने का नाम नहीं ले रहा ‘धुरंधर’ का तूफान, ध्वस्त किए ‘पठान’ के रिकॉर्ड
दिल्ली. आदित्य धर की धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज के बाद से लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तूफान पर सवार धुरंधर की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को रौंदते हुए आदित्य धर की धुरंधर अब बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कगार पर है. रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना स्टारर ने शाहरुख खान की पठान को शिकस्त दे दी है और अब बस ये जवान को पछाड़ने से बस एक कदम दूर है. धुरंधर तेजी से जवान का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है और अगर ये फिल्म ऐसा करने में सफल रहती है तो ये इस साल की ही नहीं बल्कि ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी.
धुरंधर ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर इस सोमवार को करीबन 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था और मंगलवार को कमाई में उछाल दर्ज किया गया. बीते मंगलवार को फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके साथ घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ के पार पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर कुल कलेक्शन 712.25 करोड़ पहुंच गया है.
1100 करोड़ कल्ब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ का क्रेज देश ही नहीं पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनियाभर के दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. आदित्य धर की फिल्म ने विदेशों में 240.75 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया. फिल्म ने 1000 करोड़ का कलेक्शन दर्ज कर बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये बस शाहरुख खान की जवान और पठान से पीछे थी, लेकिन सोमवार को कमाई के आंकड़े आने के बाद ‘धुरंधर’ किंग खान की पठान से आगे निकल गई है.
पठान ने पूरी लाइफटाइम में 1055 करोड़ की कमाई की थी. अब धुरंधर, ‘पठान’ के रिकॉर्ड धवस्त करते हुए तेजी से आगे निकल गई हैं. वहीं जवान ने लाइफटाइम में 1160 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और धुरंधर 1100 करोड़ की कमाई के साथ बस एक कदम पीछे है.
आदित्य धर की धुरंधर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है औऱ इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. फिल्म का दूसरा पार्ट 2026 में मार्च को रिलीज होने वाला है.

