ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार को होगा
बुलंदशहर: शुक्रवार को जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने बताया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर का शपथ ग्रहण प्रोग्राम
आगामी 31 अगस्त रविवार को आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संपादक रामनरेश चौहान रहेंगे, गोष्ठी में सभी पत्रकारों ने अपने विचार विमर्श रखें।
पत्रकार सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संगठन के सभी जिला पदाधिकारी सहित जनपद के समस्त तहसील अध्यक्ष और सदस्य बैठक में शामिल होंगे व कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। संजय गोयल ने आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने का आवाहन किया कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त दिन रविवार को 10:00 बजे जिला कार्यालय नगर के चांदपुर रोड स्थित निकट फ्लिपकार्ट ऑफिस के बराबर शीशम वाली गली वार्ड नंबर 10 चांदपुर पर आयोजित की जाएगी।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, हरकेश सोलंकी सुरेश भाटी, जेपी गुप्ता , आकाश सक्सेना शामिल रहे।