Hindi News LIVE

DJ पर नाच रहे थे बाराती…पुलिस वालों ने मारी एंट्री, उठा लिया दूल्हा

फिल्म ‘पुष्पा’ देखी है ना? उसमें चंदन का किंग चोरी करके पुलिस को छका जाता है. लेकिन खंडवा की इस हकीकत ने उस फिल्म को भी मात दे दी! यहां पुलिस बारातियों की भीड़ में शामिल होकर एक ऐसा ऑपरेशन कर गई जिसे सुनकर आप कहेंगे  “ये तो फिल्म से भी ज्यादा फिल्मी है!”

शादी का माहौल और पुलिस की प्लानिंग
मौका था एक शादी समारोह का. डीजे पर तेज़ म्यूज़िक, लोग नाचने-गाने में मशगूल थे और दूल्हे को घेरे बारातियों की चहल-पहल थी. पर इन सबके बीच कुछ चेहरे ऐसे थे जिनकी निगाहें सिर्फ एक आदमी पर टिकी थीं – नाम था आसिफ उर्फ चंदन चोर, जो दो साल से फरार था और महाराष्ट्र के 7 जिलों की पुलिस को चकमा देकर घूम रहा था.

पुलिस बनी बाराती और फिर रच गया इतिहास!
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आसिफ शादी में आएगा. बस फिर क्या था – प्रधान आरक्षक रफीक खान, साईं राम और उप निरीक्षक सुरेश जाधव ने धोती-कुर्ता पहना, सिर पर साफा बांधा और बन गए ‘बाराती’. लेकिन उनके ‘वर’ कोई दूल्हा नहीं, बल्कि चंदन चोर था

जैसे ही आसिफ ने प्लेट उठाई, खाना सामने आया और वो थोड़ा रिलैक्स हुआ – पुलिस ने घेराबंदी कर ली. खाना ख़त्म भी नहीं हुआ था कि कहा गया –
“ठहरिए जनाब, अब आपकी शादी कानून से कराई जाएगी!”
और भाईसाहब पकड़े गए – बिना भागे, बिना डीजे बंद हुए.

आसिफ पर ₹10,000 का इनाम था और वो चंदन चोरी के साथ-साथ फायरिंग और बंधक बनाने जैसी वारदातों में भी शामिल था. उसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी पर पुलिस की नज़र है. SP मनोज कुमार राय की टीम ने ये पूरा ऑपरेशन इतनी सूझबूझ से किया कि अपराधी को भनक तक नहीं लगी.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *