Dailynews

बीकानेर में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप

बीकानेर. जिले के महाजन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे मिले दो जिंदा बम को डिफ्यूज किया गया. ये बम करीब तीन महीने पहले राजमार्ग संख्या 62 के पास नहर किनारे पाए गए थे. स्थानीय पुलिस ने इन बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दे दी थी. इसके बाद तय समय पर आज सेना की टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज किया.

सेना की टीम ने की सुरक्षित कार्रवाई
सेना की बम निरोधक टीम, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मोनिका जॉर्ज कर रही थीं. उन्होंने पूरी सावधानी से दोनों बमों को निष्क्रिय किया. टीम ने नहर के किनारे खड्डा खोदकर बम डिफ्यूज करने की प्रक्रिया पूरी की. बम डिफ्यूज के दौरान राजमार्ग संख्या 62 पर सुरक्षा के लिहाज से करीब 10 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो.

इस साल अब तक मिल चुके हैं पांच जिंदा बम
जिले में इस साल लगातार जिंदा बम मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. साल 2025 में अब तक बीकानेर जिले से पांच जिंदा बम बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले महाजन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. 10 जनवरी 2025 को महाजन के कंवरसेन लिफ्ट नहर के पास एक जिंदा बम मिलने की सूचना पर पुलिस और सेना की टीम सक्रिय हुई थी. तत्काल प्रभाव से बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

6 फरवरी 2025 को बीकानेर के शहरी क्षेत्र में दो जिंदा बम मिले थे. इन बमों को भी सेना की बम निरोधक टीम द्वारा समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. एक बार फिर महाजन इलाके में ही 2 जिंदा बम मिले हैं.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *