रक्षा बंधन पर बच्चों से लेकर बड़ों तक की 2 दिन रहेगी छुट्टी
लखनऊ: रक्षा बंधन भारतीय त्योहारों में बेहद खास माना जाता है. यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें राखी बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं. हर साल की तरह भाई-बहनें इस दिन के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं जैसे- उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी कब की है? रक्षा बंधन किस दिन पड़ रहा है? क्या रक्षा बंधन की 2 छुट्टियां मिलने लगी हैं? तो हम आपको इन तमाम प्रश्नों के जवाब देने जा रहे हैं इस खबर में… आइए जानते हैं सबकुछ…
इस साल रक्षा बंधन 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन राज्य सरकार ने सभी सरकारी और सरकारी सहयोगी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके तहत विद्यालय, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक आदि सभी जगह छुट्टी रहेगी. इस अवसर पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी और भाई अपने जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देंगे.
दरअसल, रक्षा बंधन इस बार शनिवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में 9 अगस्त की सार्वजनिक छुट्टी है. वहीं अगले दिन रविवार है. इसलिए दो दिन का आराम मिलेगा. यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी. छुट्टी के कारण महिलाएं और छात्राएं शुक्रवार को ही अपने घरों को रवाना हो सकेंगे. राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में 9 अगस्त को छुट्टी रहेगी, जिससे छात्र-छात्राएं भी त्योहार का आनंद पूरे मन से मना सकेंगे. सरकारी कार्यालयों और बैंक शाखाओं में भी इस दिन कामकाज बंद रहेगा. निजी संस्थान अपने नियमों के अनुसार छुट्टी या ड्यूटी दे सकते हैं. इसके अलावा बाजारों में भी त्योहार की रंगत देखने को मिलेगी, जहां राखी और मिठाइयों की खरीदारी जोरों पर होगी.
रक्षाबंधन 2025 का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक शुभ समय रहेगा.
भद्रा काल: इस बार भद्रा नहीं पड़ रही है, जिससे पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा.