लोकसभा चुनाव में 15 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनावी जंग 15 उम्मीदवारों के बीच होगी, क्योंकि किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में हर मतदान केंद्र पर नोटा समेत एक ईवीएम ही उपयोग की जाएगी। देर शाम चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। 26 अप्रैल को मतदान होना है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 34 लोगों ने नामांकन किया था। जांच में 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमी पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें कैंसल कर दिया। इसके बाद 15 प्रत्याशी मैदान में बचे थे। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था, लेकिन एक ने भी नाम वापस नहीं लिया। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। नाम वापसी के आखिरी दिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो गई। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। अब चुनावी रण सज गया है।नामांकन करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापसचुनाव लड़ने के लिए 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकननामांकन पत्रों की जांच के बाद 19 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द15 उम्मीदवारों के कारण अब बूथों पर एक ही ईवीएम में मतदान