google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों की नहीं होगी SIT जांच

सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ (Vote Chori) के आरोपों की जांच के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में कांग्रेस नेता के बयानों की जांच विशेष जांच दल (SIT) से कराने की मांग की गई थी.

यह जनहित याचिका (PIL) अधिवक्ता रोहित पांडे ने दाखिल की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया था कि वह पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित करने का निर्देश दे.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की दो सदस्यीय बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के पास जाना चाहिए. अदालत ने कहा, ‘ऐसे मामलों में जांच का अधिकार निर्वाचन आयोग के पास है. आप वहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.’

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के साथ ही राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर SIT जांच की मांग अब खत्म हो गई है. कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव प्रक्रिया या परिणामों से जुड़ी शिकायतों की जांच का अधिकार केवल निर्वाचन आयोग को है, न्यायपालिका का इसमें सीधा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता.

अदालत ने याचिकाकर्ता की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि जनहित याचिका का इस मामले में कोई औचित्य नहीं बनता और इसे खारिज किया जाता है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *