ये 5 राशिवाले रहें सावधान! खराब सेहत, धन हानि, धोखे का डर
अमावस्या के दिन बुरी और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है. अमावस्या की रात लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हैं. टैरो कार्ड के अनुसार, नवंबर की अमावस्या यानि मार्गशीर्ष अमावस्या पर 5 राशि के जातकों को सावधान रहना चाहिए. वे विवाद में पड़ सकते हैं या कोई धोखा दे सकता है. हार्ट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, रिश्ते खराब हो सकते हैं. आइए टैरो राशिफल से जानते हैं कि मार्गशीर्ष अमावस्या पर किन 5 राशिवालों को सावधान रहना चाहिए?
टैरो राशिफल मार्गशीर्ष अमावस्या
मिथुन: टैरो कार्ड के अनुसार, मार्गशीर्ष अमावस्या पर मिथुन राशि के लोगों को दूसरों से कोई विवाद हो सकता है. इस समय में आप धैर्य और शांत रहकर काम लें. इस समय में प्रॉपर्टी का विवाद भी आपके लिए सिरदर्द बन सकता है. आपको खुल फ्रंट पर आना होगा, नहीं तो लोग आपको कमजोर समझेंगे. आपको अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी. इस दिन आप दूसरों पर भरोसा करने से पहले तथ्यों को स्वयं चांज और परख लें.
कर्क: मार्गशीर्ष अमावस्या का टैरो कार्ड कर्क राशिवालों को सावधान करता है कि वे किसी पर भी आंखें मूंदकर भरोसा न करें, वरना धोखा के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा. इस समय कुछ ऐसा हो सकता है, जिससे आपका नाम खराब हो सकता है. आपकी छवि धूमिल हो सकती है. आप अपने सामान की स्वयं सुरक्षा करें, नहीं तो चोरी होने का डर है. कोर्ट केस में सतर्क रहें और उसके सभी पहलुओं को बारीकी से समझें, नहीं तो विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं. इस वजह से आपको धन हानि यानि वित्तीय नुकसान हो सकता है.
कन्या: मार्गशीर्ष अमावस्या के टैरो कार्ड के अनुसार कन्या राशि के लोगों को अपने काम के प्रति जागरूक रहना होगा. काम में रुकावटें आ सकती हैं, सावधान नहीं रहेंगे तो आपका काम भी बिगड़ सकता है. इस दिन आप किसी भी बात या काम को हल्के में न लें, नहीं तो समस्याएं आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी. हड़बड़ी में कोई निर्णय लेंगे, तो आप स्वयं फंस सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए परेशानी वाला दिन है. काम के हिसाब से पद और प्रतिष्ठा नहीं मिल रहा है तो आप तनाव में आ सकते हैं. इस दिन आपको रिलेशनशिप का कोई नया प्रपोजल मिल सकता है, लेकिन सावधान रहें, स्वयं पहल न करें, सामने वाले को परख लें, नहीं तो धोखा मिल सकता है.
वृश्चिक: टैरो कार्ड के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या पर वृश्चिक राशि के लोगों की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं. आप दूसरों का अपमान न करें, इससे आपके काम फंस सकते हैं. बिजनेस करने वालों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. इस दिन परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है, इससे आप तनाव में रहेंगे, मानसिक शांति भंग हो जाएगी. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, वह अटक सकता है या मेहनत के मुताबिक परिणाम न मिलने से निराश होंगे.
मकर: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन मकर राशिवाले मानसिक रूप से विचलित हो सकते हैं. अपेक्षाओं का बोझ आपके मन पर रहेगा, जिससे तनाव होगा. आप मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. दूसरों की बातें आपको परेशान कर सकती हैं. ऐसे में आप अपने पर फोकस करें और अपने पर भरोसा रखें. किसी भी चीज के बारे में बहुत न सोचें. जो करना है, उसे करें. कई बार हम जैसा सोचते हैं, चीजें वैसी होती नहीं हैं. बहुत ज्यादा सोच विचार करने से आदमी अपने मुख्य काम से भटक जाता है. मन को एकाग्र और शांत रखने के लिए योग, ध्यान और प्राणायाम कर सकते हैं.

