Business

अगस्त से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, UPI लिमिट, गैस और हवाई सफर पर पड़ेगा असर

  • दिल्ली । अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। 1 अगस्त से UPI ट्रांजेक्शन, रसोई गैस, CNG/PNG गैस, हवाई सफर और क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस जैसे मुद्दों पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये बदलाव क्या हैं और आप पर इनका क्या असर पड़ेगा।
  • UPI यूजर्स के लिए लिमिट तय
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI ऐप्स पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने और सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब यूजर्स एक दिन में 50 बार से ज्यादा अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे। एक UPI ऐप से दिन में सिर्फ 25 बार ही बैंक अकाउंट डिटेल देखी जा सकेगी। ऑटो-पे के लिए तीन टाइम स्लॉट तय किए गए हैं- सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद। ये नियम Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे सभी UPI ऐप्स पर लागू होंगे।
  • रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की उम्मीद
  • हर महीने की तरह 1 अगस्त को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹60 की कटौती हुई थी। इस बार उम्मीद की जा रही है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं। यदि दाम बढ़ते या घटते हैं, तो इसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ेगा।

  • CNG और PNG हो सकते हैं महंगे
  • 9 अप्रैल से अब तक CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 अगस्त से इनके दाम बढ़ने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो ऑटो, कैब और गैस पाइपलाइन से खाना पकाने की लागत बढ़ सकती है।
  • हवाई सफर हो सकता है महंगा
  • 1 अगस्त को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई जहाजों के ईंधन की कीमतें अपडेट की जाएंगी। अगर इसमें बढ़ोतरी होती है, तो एयरलाइंस किराया बढ़ा सकती हैं। ऐसे में अगस्त में फ्लाइट टिकट बुक करते समय बढ़े हुए किराए का ध्यान रखना जरूरी है। पहले से बुकिंग करने पर आप बढ़े किराए से बच सकते हैं।
  • SBI बंद करेगा मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवर
  • अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और मुफ्त एयर ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ ले रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। 11 अगस्त 2025 से SBI अपने कई को-ब्रांडेड कार्ड्स पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद करने जा रहा है। अभी तक यह सुविधा कुछ कार्ड्स पर 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की बीमा राशि के साथ मिलती थी।
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *