31 दिसंबर के बाद कूड़ा हो जाएंगे ये वाले PAN कार्ड, आप वाले का क्या है स्टेटस, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली. जिन लोगों ने 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार इनरोलमेंट आईडी देकर PAN कार्ड बनवाया था, उनके लिए अपने पैन को आधार से लिंक करवाना जरूरी है. PAN-आधार को लिंक करने के अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 है. इन दोनों जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आपस में न जोड़ने पर आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट मतलब बेकार हो सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आईटीआर भरने और रिफंड लेने सहित कई अन्य फाइनेंशियल लेन-देन करने में दिक्कत आ सकती है. अगर आपको भी यह पता नहीं है कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं, तो आप इसे घर बैठे ही जान सकते हैं. पैन-आधार लिंक का स्टेटस जानने के लिए आपको कहीं जाने या पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है.
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से आप बिना लॉग-इन किए या लॉग-इन करके, दोनों ही तरीकों से पैन-आधार कार्ड के लिंक का स्टेटस पता कर सकते हैं. आयकर विभाग ने उन यूज़र्स के लिए प्रक्रिया काफी सरल रखी है जो पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हैं.
बिना लॉग-इन किए ऐसे चेक करें स्टेटस
- पोर्टल पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) पर जाएं.
- क्विक लिंक्स का करें इस्तेमला: होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘Quick Links’ सेक्शन में जाएं. यहाँ आपको ‘Link Aadhaar Status’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- डिटेल भरें: अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना 10 अंकों का पैन नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- स्टेटस देखें: विवरण भरने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ बटन पर क्लिक करें.
सफल वैलिडेशन के बाद, आपकी लिंकिंग स्थिति के आधार पर स्क्रीन पर अलग-अलग मैसेज दिखाई देंगे. यदि आपका आधार पहले से ही लिंक है, तो मैसेज आएगा, “आपका PAN पहले से दिए गए आधार से लिंक है.” यदि आपने हाल ही में लिंक किया है और वह अभी पेंडिंग है तो मैसेज दिखेगा, “आपका आधार-PAN लिंकिंग अनुरोध वैलिडेशन के लिए UIDAI को भेज दिया गया है. कृपया बाद में स्टेटस चेक करें.” यदि स्टेटस में लिंकिंग नहीं दिख रही है, तो आपको दोबारा ‘Link Aadhaar’ विकल्प पर जाकर आवेदन करना होगा.
यदि आप पोर्टल के रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो लॉग-इन करने के बाद आप अपने डैशबोर्ड के माध्यम से भी स्थिति देख सकते हैं. ई-फाइलिंग पोर्टल में साइन-इन करें. होमपेज पर अपने ‘Dashboard’ में ही आपको ‘Link Aadhaar Status’ का विकल्प मिल जाएगा. विकल्प के तौर पर, आप ‘My Profile’ में जाकर भी ‘Link Aadhaar Status’ चेक कर सकते हैं. यहां यदि आधार लिंक है तो आधार नंबर के कुछ अंक दिखाई देंगे; अन्यथा लिंक करने का विकल्प उपलब्ध होगा.

