दिव्यांगों के लिए बेहद शानदार हैं ये योजनाएं, मिलेंगी ये तमाम बड़ी सुविधाएं
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दिव्यांगजनो के लिए बेहद शानदार खबर है. इस योजना में दिव्यांगजनो को बेहद खास कल्याणकारी वित्तीय सहायता (Financial Assistance) देने का प्रावधान है. बता दें कि यह एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से दिव्यांगजन अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं.
बलिया जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि यह योजना प्रमुख रूप से दिव्यांगजनों के लिए हितकारी है. इसमें 8 बड़ी-बड़ी सहायता उन्हें प्रदान की जाती है, जो भविष्य को सुनहरा बनाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसका आवेदन फॉर्म बांटा जा रहा है, जो भी दिव्यांग इच्छुक हों वह तीन दिन के अंदर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
इस योजना से दिव्यांगजनों को मिलेगा सुविधा
1- कला में निखार: बलिया में दिव्यांगजन द्वारा बनाए गए चित्र, हस्तकला जैसे तमाम उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी और कार्यशाला के लिए धनराशि सहायता के रूप में मिलती है.
2- अच्छा प्रदर्शन: खेल, ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उन्हें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
3- दैनिक जीवन: गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैंच मार्क दिव्यांगता (विकलांगता 40% या इससे अधिक) के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.
4- बीमारी में मदद: उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन जो गंभीर बीमारियों जैसे – कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित हैं या आयुष्मान पीएम जन आरोग्य योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित न हों तो चिकित्सा के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है.
5- शिक्षा में सुधार: दिव्यांगजनों की शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर दिव्यांगजन के लिए संचालित विशेष विद्यालयों में खेल सुविधाओं का विकास, खेल उपकरण क्रय, गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मनोवैज्ञानिक इत्यादि प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
6-आयोजन के लिए मदद: दिव्यांगजनों के पुनर्वासन से सम्बन्धित सामाजिक, चिकित्सकीय, शैक्षिक एवं विधिक (Legal) जैसी तमाम विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है.
Note – अधिक जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए बलिया कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन में संपर्क कर सकते हैं. जहां पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.