यूपी पुलिस का ये तेजतर्रार दरोगा निकला छांगुर बाबा का दोस्त
गाजियाबाद : यूपी धर्मांतरण केस में छांगुर बाबा गैंग (Chhangur Baba Gang) से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनको जान ना केवल लोग, बल्कि यूपी पुलिस तक चौंक रही है. इसमें शामिल आरोपियों में अब यूपी पुलिस के एक तेजतर्रार दरोगा की भी एंट्री हो गई है. यह पुलिस अफसर गाजियाबाद में लंबे वक्त से तैनात है और इनका नाम है इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी (Inspector Abdul Rehman Siddiqui) . मौजूदा वक्त में गाजियाबाद क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी पुलिस और राष्ट्रपति से कई मेडल पा चुके इस पुलिस इंस्पेंक्टर पर आरोप है कि उन्होंने छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी की लंबे समय तक मदद की और उसके खिलाफ आई शिकायतों को या तो दबा दिया या फिर शिकायतकर्ताओं को डरा-धमकाकर चुप करा दिया. आइये जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल..
दरअसल, इंस्पेक्टर बदर अख्तर सिद्दीकी मेरठ के रहने वाले हैं और बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के बेहद करीबी है. 2001 बैच के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी सन 2019 मेरठ के सिविल लाइंस थाने में प्रभारी रहे. तब बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ कई शिकायतें आईं, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. एक पीड़िता के परिजनों ने उन पर आरोप लगाया कि बदर अख्तर ने उनकी बहन का जबरन धर्म परिवर्तन कराया और फिर फरार हो गया. जब परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो अब्दुल रहमान ने उल्टा उन्हें ही डरा-धमकाकर शांत करा दिया.
यह मामला DIG मेरठ कलानिधि नैथानी की जांच में यह तथ्यात्मक सामने आया.. साथ ही और कुछ मामले भी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ को सौंपी. रिपोर्ट में मिले सबूतों के आधार पर कमिश्नर ने अब्दुल रहमान सिद्दीकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है